Class 6 Science Chapter 5 अभ्यास के प्रश्न उत्तर in Hindi
1 : हमें किसी मिश्रण के विभिन्न अवयवों को पृथक करने की आवश्यकता क्यों होती है? दो उधारण लिखिए।
हमें किसी मिश्रण के विभिन्न अवयवों को पृथक करने की आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि इसमें हानिकारक और अनुपयोगी अवयव मिले होते हैं। जो हमारे सेहत के लिए हानिकारक साबित होते हैं।
उदाहरण :- दाल से कंकर निकालना, अन्न कणों से मिट्टी के कण और भूसे को अलग करना है।
2 : निष्पावन से क्या अभिप्राय है? यह कहां उपयोग किया जाता हैं?
निष्पावन, अनाज के भारी बीजों से भुंसे को अलग करने की एक विधि है। इसे खाली मैदान में ऊंचे समतल स्थान पर खड़े होकर किया जाता है।
3 : पकाने से पहले दालो के किसी नमूने से आप भूसे एवं धूल के कण कैसे पृथक करेंगे?
पकाने से पहले दालों के किसी नमूने से हम भुसे और धूल के कण को हस्त चयन विधि द्वारा अलग करेंगे।
4 : छालन से क्या अभिप्राय हैं? यह कहां उपयोग होता है?
किसी मिश्रण के कणों की अमाप में अंतर का उपयोग छालन प्रक्रिया द्वारा पृथक्करण में किया जाता है।
5 : रेत और जल के मिश्रण से आप रेत तथा जल को कैसे पृथक करेंगे?
रेत तथा जल को निस्तारण और निस्यंदन विधि द्वारा पृथक किया जाता है।
6 : आटे और चीनी के मिश्रण से क्या चीनी को पृथक करना संभम हैं? अगर हां, तो आप इसे कैसे करेंगे?
हां, आटे और चीनी के मिश्रण को चालन विधि द्वारा पृथक कर सकते हैं
7 : पंकिल जल के किसी नमूने से आप स्वच्छ जल कैसे प्राप्त करेंगे?
पंकिल जल के किसी नमूने से हम अवसादन, निस्तारण और निस्यंदन विधि द्वारा स्वच्छ जल प्राप्त कर सकते हैं।
8 : रिक्त स्थान को भरिए :
(क) धान के दानों को डंडियों से पृथक करने कि विधि को -------- कहते हैं।
(ख) किसी एक कपड़े पर दूध को उड़ेलते हैं तो मलाई उस पर रह जाती हैं। पृथ्ककरण की यह प्रक्रिया ---------- कहलाती हैं।
(ग) समुद्र के जल से नमक ----------- प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जाता है।
(घ) जब पंकिल जल को पूरी रात एक बाल्टी में रखा जाता है तो अशुद्धियां तली में बैंठ जाती हैं। इसके पश्चात स्वच्छ जल को ऊपर से पृथक कर लेते हैं। इसमें उपयोग होने वाली पृथक्करन की प्रक्रिया को --------- कहते हैं।
(क) थ्रेशिंग, (ख़) निस्यंदन, (ग) वाष्पन, (घ) अवसादन।
9 : सत्य अथवा असत्य ?
(क) दूध और जल के मिश्रण को निस्यंदन द्वारा पृथक किया जा सकता है।
(ख) नमक तथा चीनी के मिश्रण को निष्पावन द्वारा पृथक कर सकते हैं।
(ग) चाय की पत्तियों को चाय से पृथक्करण निस्यंदन द्वारा किया जा सकता है।
(घ) अनाज और भूसे का पृथक्करण निस्तारण प्रक्रम द्वारा किया जा सकता हैं।
(क) असत्य, (ख) असत्य, (ग) सत्य, (घ) असत्य।
10 : जल में चीनी तथा नीबू का रस मिलाकर शिकंजी बनाई जाती है। आप बर्फ डालकर इसे ठंडा करना चाहते हैं, इसके लिए शिकंजी में बर्फ चीनी घोलने से पहले डालेंगे या बाद में किस प्रकरण में अधिक चीनी घोलना संभव होगा?
शिकंजी में बर्फ डालने से पहले चीनी को घोलेंगे, बर्फ वाले शिकंजी के अपेक्षा साधारण शिकंजी में संतृप्त लेवल ज्यादा होता है।
Download Book's Questions Answers