Class 6 Science Chapter 12 Notes (विद्युत तथा परिपथ) in Hindi | Education Flare
Class 6 Science Chapter 12 Notes (विद्युत तथा परिपथ) in Hindi। प्रकाश उत्सर्जित करने वाले पतले तार को बल्ब का तभी तो कहते हैं।
Class 6 Science Chapter 12 Notes
"विद्युत तथा परिपथ"
प्रकाश उत्सर्जित करने वाले पतले तार को बल्ब का तंतु कहते हैं।
विद्युत सेल तथा विद्युत बल्ब दोनों में ही दो-दो टर्मिनल होते हैं।
बल्ब तंतु दीप्त होती है जब परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित होती है।
फ्यूज बल्ब दीप्त नहीं होती है।
फ्यूज बल्ब :- बल्ब का तंतु खंडित होने के कारण विद्युत सेल के टर्मिनल के बीच विद्युत धारा का परिपथ टूट जाता है। इसलिए फ्यूज बल्ब के तंतु से विद्युत धारा प्रवाहित ना होने के कारण यह दीप्तिमान नहीं होता है।
स्विच एक सरल युक्ति है जो परिपथ को जोड़ या तोड़ सकती है।
विद्युत चालक :- जो पदार्थ विद्युत धारा को प्रवाह होने देते हैं वो विद्युत चालक हैं।
विद्युत रोधक :- जो पदार्थ विद्युत धारा को प्रवाह नहीं होने देते हैं। विद्युत रोधक होते हैं।