Best UPSC Coaching For Preparing For UPSC CSAT Exam. Visit this page

Class 6 Science Chapter 15 Notes ( हमारे चारों ओर वायु) in Hindi | Education Flare

Class 6 Science Chapter 15 Notes ( हमारे चारों ओर वायु) in Hindi | Education Flare। हमारे पृथ्वी वायु की एक पतली परत से घिरी हुई है जिसे वायुमंडल कहते

 Class 6 Science Chapter 15 Notes

Class 6 Science Chapter 15 Notes


"हमारे चारों ओर वायु"

  • हमारे पृथ्वी वायु की एक पतली परत से घिरी हुई है जिसे वायुमंडल कहते हैं।
  • हम पृथ्वी के तल से ऊपर की ओर वायु मंडल में जाते हैं तो वायु कम हो जाती है।
वायु किससे बनी है? :-
  • वायु जल तनिक आओ ऑक्सीजन नाइट्रोजन कार्बन डाइऑक्साइड धूल तथा धुआं से मिलकर बनी है।
वायु में कितने प्रकार की गैस पाए जाते हैं? :-
  • वायु में ऑक्सीजन नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड मुख्य रूप से पाए जाते हैं। इसके अलावा वायु में अन्य गैस पाए जाते हैं जैसे :- आर्गन, क्लोरीन, फ्लोरीन, मिथेन आदि।

  • जब हम सांस लेते हैं तो वायु के साथ धूल के कण भी साथ में आ जाते हैं उन्हें रोकने के लिए हमारे नाक में छोटे-छोटे बाल होते हैं।
  • वायु में नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है। यह दोनों गैस मिलकर वायु का 99% भाग बनाती है। 1% में कार्बन डाइऑक्साइड गैस एवं जलवाष्प होता है।
  • जल, हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन गैस से मिलकर बनी होती है।
  • पानी जब हम गर्म करते हैं तब पानी में से जल वाष्प के कारण दोनों गैस बुलबुले के रूप में निकल जाते हैं और वापस वायु में मिल जाते हैं।
  • जल में रहने वाले जीव पानी में मिले ऑक्सीजन से सांस लेते हैं।
  • पौधे श्वसन में ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं, परंतु उपयोग की गई ऑक्सीजन की तुलना में वे अधिक ऑक्सीजन उत्पन्न करते हैं यही कारण है कि वायुमंडल में ऑक्सीजन खत्म नहीं होती है।
वायु के कुछ अन्य उपयोग :-
  1. पवन चक्की वायु की मदद से बिजली उत्पन्न करता है जिस बिजली का इस्तेमाल ट्यूबवेल से पानी निकालने, आटा चक्की को चलाने में किया जाता है।
  2. वायु नावों को खेने में ग्लाइडर, पैराशूट तथा हवाई जहाज को चलाने में सहायता करती है।
  3. पक्षी, चमगादड़ तथा कीड़े वायु की उपस्थिति के कारण ही उड़ जाते हैं।
  4. वायु बहुत से पौधे के बीजों तथा फूलों की पराग कणों को इधर-उधर फैलाने में सहायक होती है।
  5. जल चक्र में वायु एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

एक टिप्पणी भेजें