Best UPSC Coaching For Preparing For UPSC CSAT Exam. Visit this page

होली पर निबंध हिंदी और इंग्लिश में (Essay on Holi in Hindi and English)

होली पर निबंध हिंदी और इंग्लिश में। होली एक ऐसा रंगो का त्योहार है, जिसे हिंदू धर्म के साथ साथ दूसरे धर्म के लोग भी पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं।

होली पर निबंध, Essay on Holi

"होली पर निबंध हिंदी में"

होली एक ऐसा रंगो का त्योहार है, जिसे हिंदू धर्म के साथ साथ दूसरे धर्म के लोग भी पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। अलग अलग रंगों से सजा यह त्योहार हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन को खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सभी लोग सफेद वस्त्र पहन कर अपने पुराने गिले-शिकवे भूला कर गले लगते हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी रंगों से खेलते हैं। यह त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होली पर्व हिंदू धर्म के कथाएं से जुड़ीं हैं। होलीका के रात होलिका दहन होता हैं जिसे लोगो द्वारा जलाया जाता है। जिसके पीछे एक लोकप्रिय पौराणिक कथा है।

विष्णु भक्त प्रह्लाद के पिता हरिण्यकश्यप खुद को भगवान मानते थे। और वो विष्णु के विरोधी थे। वहीं प्रह्लाद विष्णु जी के भक्त थे। उन्होंने प्रह्लाद को विष्णु भक्ति करने से रोका जब वह नहीं माने तो उन्होंने प्रह्लाद को मारने का प्रयास किया। प्रह्लाद के पिता ने अंत में अपनी बहन होलीका से मदद मांगी। होलिका को यह वरदान मिला था कि वह आग में नहीं जल सकती थी। होलिका अपने भाई की मदद करने के लिए तैयार हो गई। होलिका प्रह्लाद को लेकर आग में बैठ जाती हैं लेकिन प्रह्लाद विष्णु की मदद से बच जाता हैं और होलिका जल कर भस्म हो जाती हैं।

इस कहानी से पता चलता हैं की बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। इसी कारण पूर्णिमा की रात को होलीका जलाते हैं, और होली के दिन सब लोग एक दूसरे पर गुलाल, अबीर जैसे रंग एक दूसरे पर डालते हैं। और होली त्योहार का आनंद लेते है। होली के दिन लोग सुबह सुबह उठकर रंगों को लेकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों को लगाते हैं और उनके साथ जमकर होली खेलते हैं। यह त्योहार बच्चों के लिए बहुत महत्व रखता है। बच्चे एक दिन पहले ही बाजार से अपने लिए तरह-तरह की पिचकारियां व गुब्बारे खरीद लेते हैं। बच्चे गुब्बारों व पिचकारी से अपने मित्रों के ऊपर पानी डालते हैं और होली त्योहार का आनंद उठाते हैं।

होली के दिन सभी लोग बैर-भाव, गुस्सा और क्रोध को भूलकर एक-दूसरे से गले लगते हैं। घरों में औरतें एक दिन पहले से ही पकवान बनाती हैं और पकवान को अपने पड़ोसी में बांटती हैं। कई लोग होली की टोली बनाकर निकलते हैं उन्हें हुरियारे कहते हैं। ब्रज की होली, मथुरा की होली, वृंदावन की होली, बनारस की होली, काशी की होली पूरे भारत में मशहूर है।

आजकल गुलाल रंगो की जगह अबीर जैसे रंगो का प्रयोग होली में किया जाता हैं जो एक पक्का रंग होता हैं और यह रंग अच्छी क्वॉलिटी के रंग नहीं होते हैं जिसके कारण त्वचा को नुकसान पहुंच सकता हैं। इस मनभावन त्योहार पर लोग नशीली पदार्थ का भी सेवन करते हैं जैसे दारू आदि जिससे हमें दूर रहना चाहिए। बच्चों को भी सावधानी बरतनी चाहिए। बच्चों को बड़ों की निगरानी में ही होली खेलना चाहिए। कभी कभी दूर से गुब्बारे फेंकने पर आंखों में लग जाता हैं जिससे आंखों में चोट लगने का भी डर भी बना रहता हैं। रंगों को भी आंखों और अन्य अंदरूनी अंगों में जाने से रोकना चाहिए। यह मस्ती भरा पर्व मिलजुल कर खेलना चाहिए। 

"Essay on Holi in English"

Holi is such a festival of colors, which along with Hinduism, people of other religions also celebrate it with full enthusiasm. Decorated with different colors, this festival opens the bond of every religion, sect, caste and gives the message of brotherhood. On this day all people wear white clothes and forget their old grievances and embrace and apply Gulal to each other. Children, elders and elders play with all colours. This festival is celebrated on the full moon day of Falgun month. Holi festival is associated with the stories of Hinduism. Holika Dahan takes place on the night of Holika which is lit by the people. There is a popular legend behind it.

Harinyakashipu, the father of Vishnu devotee Prahlad, considered himself a god. And he was the opponent of Vishnu. At the same time Prahlad was a devotee of Vishnu. He stopped Prahlad from doing devotion to Vishnu, when he did not agree, he tried to kill Prahlad. Prahlad's father finally sought help from his sister Holika. Holika had got this boon that she could not get burnt in the fire. Holika agreed to help her brother. Holika sits in the fire with Prahlad but Prahlad escapes with the help of Vishnu and Holika is burnt to ashes.

This story shows that good triumphs over evil. That is why Holika is lit on the full moon night, and on the day of Holi, everyone pours colors like Gulal, Abir on each other. And enjoy Holi festival. On the day of Holi, people wake up early in the morning and apply colors to their friends and relatives and play Holi with them fiercely. This festival holds great importance for children. Children buy different types of atomizers and balloons for themselves from the market a day before. Children pour water on their friends with balloons and pichkari and enjoy Holi festival.

On the day of Holi, everyone forgets the hatred, anger and anger and embraces each other. In homes, women prepare the dish a day in advance and distribute the dish to their neighbours. Many people come out as a team of Holi, they are called Huriare. Holi of Braj, Holi of Mathura, Holi of Vrindavan, Holi of Banaras, Holi of Kashi are famous all over India.

Nowadays, instead of Gulal, colors like Abir are used in Holi, which is a solid color and these colors are not of good quality, due to which the skin can be damaged. On this pleasing festival, people also consume intoxicants like alcohol etc., from which we should stay away. Children should also be careful. Children should play Holi only under the supervision of elders. Sometimes, throwing balloons from a distance gets them in the eyes, due to which the fear of getting hurt in the eyes also remains. The colors should also be prevented from getting into the eyes and other internal organs. This fun-filled festival should be played together.


बुखार लगने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

एक टिप्पणी भेजें