Best UPSC Coaching For Preparing For UPSC CSAT Exam. Visit this page

तुलसीदास का जीवन परिचय हिन्दी में । Education flare

तुलसीदास का संक्षिप्त जीवन परिचय हिन्दी में । Education flare ,तुलसीदास का जन्म : तुलसीदास का जन्म सन् 1532 में बांदा जिले के राजापुर गांव में हुआ था,

तुलसीदास का संक्षिप्त जीवन परिचय हिन्दी में । Education flare

'तुलसीदास का संक्षिप्त जीवन परिचय हिन्दी में'

तुलसीदास का जन्म : तुलसीदास का जन्म सन् 1532 में बांदा जिले के राजापुर गांव में हुआ था, कुछ विद्वान उनका जन्म स्थान सोरों को भी मानते हैं।

पारिवारिक जीवन : तुलसीदास का बचपन घोर संकट में बीता है बालक पन में ही उनका माता-पिता से विच्छेद हो गया और वे भिक्षा मांगकर अपना जीवन यापन करने के लिए विवश हुए।

        कहा जाता है, गुरुनरसिम्हा की कृपा से उन्हें राम भक्ति का मार्ग मिला। रत्नावली से उनका विवाह होना और उनकी बातों से प्रभावित होकर तुलसीदास का गृह त्याग करने की कथा प्रसिद्ध है किंतु इसका पर्याप्त प्रमाण नहीं मिलता पारिवारिक जीवन से विरक्त होने के बाद वे काशी चित्रकूट अयोध्या आदि तीर्थों में भ्रमण करते रहे।

मृत्यु : सन 1574 में अयोध्या में उन्होंने रामचरितमानस की रचना प्रारंभ की जिसका कुछ अंश उन्होंने काशी में लिखा, बाद में वे काशी में ही रहने लगे। यही 1623 में उनका निधन हो गया।

तुलसीदास के रचनाओं की मुख्य विशेषताएं : 
  • काव्य में विश्वबोध और आत्मबोध अद्वितीय समन्वय
  • ब्रज और अवधि दोनों भाषाओं में काव्य रचना
  • कवित्त और सवैया छंद में रचित रचना
  • भाव, विचार, काव्यरूप, छंद-विवेचना और भाषा की विविधता
  • रचना दोहा और चौपाई छंद में
तुलसीदास के प्रमुख रचनाएं :
  • रामचरितमानस
  • कवितावली
  • कृष्ण गीतावली
  • विनयपत्रिका
  • दोहावली
रामचरितमानस : रामचरितमानस हिंदी का सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य माना जाता है इसकी रचना मुख्यतः दोहा और चौपाई छंद में हुई है, इसकी भाषा अवधि है। रामचरित्र मानस में मानव प्रकृति और जीवन जगत संबंधी गहरी अंतर्दृष्टि और व्यापक जीवन अनुभव संकलित है।

एक टिप्पणी भेजें