Best UPSC Coaching For Preparing For UPSC CSAT Exam. Visit this page

असगर वजाहत जी का जीवन परिचय हिंदी में । Education Flare

असगर वजाहत जी का जीवन परिचय। जन्म: असगर वजाहत जी का जन्म सन् 1946 में फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। शिक्षा: उनकी प्रारंभिक शिक्षा फतेहपुर में हुई तथ
असगर वजाहत जी का जीवन परिचय

असगर वजाहत जी का जीवन परिचय

जन्म: असगर वजाहत जी का जन्म सन् 1946 में फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ।

शिक्षा: उनकी प्रारंभिक शिक्षा फतेहपुर में हुई तथा विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से कि। सन् 1955-56 से ही असगर वजाहत ने लेखन कार्य प्रारंभ कर दिया था।

इतिहास: असगर वजाहत जी ने विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेखन कार्य किया, बाद में वे दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य करने लगे।

वजाहत जी की प्रमुख रचनाएं:
कहानी संग्रह: दिल्ली पहुंचना है, स्विमिंग पूल, सब कहां कुछ, आंधी-बानी, मैं हिंदू हूं।
नाटक: फिरंगी लौट आए, इन्ना की आवाज, वीरगति, समिधा, जिस लाहौर नई देख्या, अकी।
उपन्यास: रात में जागने वाले, पहर दोपहर तथा सात आसमान, कैसी आगि लगाई।

प्रमुख रचनाओं की विशेषता:
असगर वजाहत की भाषा में गांभीर्य, सबल अलावा भावाभिव्यक्ति एवं व्यंग्यात्मकता है।
मुहावरे तथा तद्भव शब्दों के प्रयोग से उसमें सहजता एवं सादगी आई।

एक टिप्पणी भेजें